धर्म समाज

अक्षय तृतीया पर बनेगा शुभ योग, जानिए...सोने की खरीदारी का शुभ मुहूर्त

भगवान विष्णु के तीन अवतारों नर-नारायण, हयग्रीव व परशुराम जी का अवतरण भी इसी तिथि को हुआ था। अक्षय तृतीया के दिन किए गए शुभ कार्य, दान, उपवास व व्रत का अक्षय फल मिलता है अर्थात सम्पूर्ण फल मिलता है। विशेष रूप से इस दिन महालक्ष्मी व भगवान विष्णु पर तरबूज व खरबूजा चढ़ाने से पूरे वर्ष भर विजय और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। सनातन धर्मानुसार वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया या आखा तीज कहते हैं। पौराणिक शास्त्रानुसार अक्षय तृतीया विवाह और शुभकार्य के लिए स्वयंसिद्ध मुहूर्त माना जाता है तथा सभी शुभ कार्य बिना मुहूर्त देखे भी किए जा सकते हैं।
अक्षय तृतीया पर शुभ योग-
30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया पर बहुत से शुभ योग बनने वाले हैं। जिसमें सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। इस योग में लक्ष्मी पूजा करने से धन वृद्धि होती है। अक्षय तृतीया के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बनेगा, जो बहुत खास है। इसके अतिरिक्त जो अन्य शुभ योग बनने वाले हैं उनमें शोभन योग दोपहर 12: 02 तक रहेगा। रवि योग शाम को 04:18 से शुरू होकर सारी रात रहने वाला है।
अक्षय तृतीया पर पूजा का शुभ मुहूर्त-
अक्षय तृतीया 29 अप्रैल 2025 की शाम 5:31 पर शुरू होगी। जो 30 अप्रैल 2025 की दोपहर 02:12 मिनट पर समाप्त होगी। उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया की पूजा और खरीदारी करना सबसे शुभ रहने वाला है।
अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी का शुभ मुहूर्त-
सोना खरीदने के लिए वैशाख महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी अक्षय तृतीया का दिन विशेष तिथियों में से एक है। आप भी सोना खरीदने की इच्छा रखते हैं तो 30 अप्रैल 2025 अक्षय तृतीया की सुबह 5:41 मिनट से दोपहर 2:12 मिनट तक का समय बहुत शुभ है। अक्षय तृतीया की पूजा के लिए प्रात: 5:41 से दोपहर 12:18 तक का समय शुभ है। इस दौरान पूजा कर सकते हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image