धर्म समाज

वट सावित्री व्रत 26 मई को, करें ये उपाय

हिंदू धर्म में वट सावित्री व्रत का बहुत खास महत्व होता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं और वटवृक्ष की पूजा करती हैं. ऐसा करने से उन्हें अखंड सौभाग्यवती का आशीर्वाद मिलता है. मान्यता है कि वट वृक्ष में ब्रह्मा, विष्णु और भगवान शिव का वास होता है. कई महिलाएं जिनके वैवाहिक जीवन में समस्याएं चल रही हों या जो अपने दाम्पत्य जीवन को खुशहाल रखना चाहती हैं, वे वट सावित्री के दिन कुछ खास उपाय कर सकती हैं|
आइए जानते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य से कि क्या उपाय करें| इस साल 26 मई को वट सावित्री व्रत रखा जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं निर्जला व्रत रखकर अखंड सौभाग्यवती के लिए वटवृक्ष की पूजा करती हैं. ज्योतिष शास्त्र में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं जिन्हें वट सावित्री के दिन अपनाकर महिलाएं अपने वैवाहिक जीवन को और खुशहाल बना सकती हैं|
वट सावित्री के दिन क्या करें ये उपाय-
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि वट सावित्री व्रत के दिन सुहागिन महिलाएं वटवृक्ष के नीचे भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करें. साथ ही श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें और शोडशोपचार विधि से वटवृक्ष की पूजा करें. वटवृक्ष में कच्चा सूत या मौली 108 बार लपेटें और अपनी वैवाहिक जीवन की खुशहाली की कामना करते हुए 108 बार प्रदक्षिणा करें. ऐसा करने से भगवान शिव और माता पार्वती प्रसन्न होंगे और आपकी मनोकामनाएं अवश्य पूरी होंगी. पूजा समाप्ति के बाद 11 घी के दीपक वटवृक्ष के नीचे जलाएं. ऐसा करने से आपके वैवाहिक जीवन में हमेशा खुशहाली बनी रहेगी|

Leave Your Comment

Click to reload image