धर्म समाज

गुरुवार को हल्दी और केसर से करें ये सरल उपाय

  • विवाह और करियर में आ रही रुकावटें होंगी दूर
हिंदू धर्म में बृहस्पतिवार का दिन भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित होता है। इस दिन पीला रंग और उससे संबंधित वस्तुएं जैसे हल्दी और केसर का प्रयोग विशेष रूप से शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार हल्दी और केसर के कुछ विशेष उपाय अगर बृहस्पतिवार के दिन श्रद्धा से किए जाएं, तो जीवन की अनेक परेशानियां दूर होती हैं।
1. विवाह में रुकावट दूर करने के लिए हल्दी का प्रयोग:
अगर किसी कन्या या युवक का विवाह लगातार टल रहा हो या उचित रिश्ता नहीं मिल पा रहा हो, तो बृहस्पतिवार के दिन नहाने के पानी में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर स्नान करें। इसके बाद पीले वस्त्र धारण करके भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा में हल्दी, चने की दाल, पीले फूल, और गुड़ अर्पित करें। फिर ‘ॐ बृं बृहस्पतये नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। इस उपाय को लगातार सात गुरुवार करने से विवाह में आ रही रुकावटें धीरे-धीरे दूर होती हैं।
2. करियर में तरक्की के लिए केसर का प्रयोग:
यदि नौकरी में प्रमोशन नहीं मिल रहा या प्रतियोगी परीक्षाओं में बार-बार असफलता मिल रही हो, तो बृहस्पतिवार के दिन स्नान के बाद दूध में केसर मिलाकर माथे पर तिलक करें। यह उपाय बृहस्पति ग्रह को बल देता है और आत्मबल, बुद्धि और सौभाग्य में वृद्धि करता है। साथ ही केले के पेड़ में जल अर्पित करें।
3. घर में सकारात्मक ऊर्जा के लिए केसर जल का छिड़काव:
बृहस्पतिवार को गंगाजल में थोड़ी केसर मिलाकर पूरे घर में, विशेष रूप से कोनों और प्रवेश द्वार पर, छिड़काव करें। यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और घर में सुख-शांति बनाए रखता है। साथ ही भगवान विष्णु का ध्यान करके विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें। ऐसा करने से पारिवारिक कलह शांत होती है और समृद्धि बनी रहती है।
4. हल्दी की गांठ मंदिर में दान करें:
बृहस्पतिवार के दिन किसी विष्णु या लक्ष्मी मंदिर में जाकर हल्दी की साबुत गांठें पीले कपड़े में लपेटकर श्रद्धापूर्वक दान करें। धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से बृहस्पति ग्रह मजबूत होता है, विवाह योग्य कन्याओं को योग्य वर प्राप्त होता है और धन-धान्य में वृद्धि होती है।
5. बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के लिए हल्दी की माला से मंत्र जाप:
जिनकी कुंडली में बृहस्पति कमजोर हो, उन्हें गुरुवार के दिन हल्दी की माला से ‘ॐ बृं बृहस्पतये नमः’ मंत्र का जाप अवश्य करना चाहिए। इस उपाय से शिक्षा, करियर, और सम्मान के क्षेत्र में शुभता बढ़ती है। यह उपाय विद्यार्थियों, गुरुजन और नौकरीपेशा लोगों के लिए अत्यंत फलदायक है।

Leave Your Comment

Click to reload image