धर्म समाज

सावन में इन जगहों पर जलाएं दीपक, भोलेनाथ भर देंगे आपकी झोली

सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है और इस दौरान की गई पूजा-अर्चना, व्रत और साधना विशेष फलदायी मानी जाती है. इस बार 11 जुलाई 2025 से सावन की शुरुआत हो रही है और यह महीना भक्तों के लिए विशेष ऊर्जा, आध्यात्मिकता और पुण्य लेकर आता है. माना जाता है कि सावन में सच्चे मन से की गई आराधना से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.इस पावन समय में दीपक जलाना न केवल वातावरण को शुद्ध करता है, बल्कि घर में सुख-समृद्धि और भगवान शिव की कृपा को भी आकर्षित करता है. जानते हैं कि सावन में घर में किन खास जगहों पर दीपक जलाने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं|
सावन में इन जगहों पर दीपक जलाना शुभ माना जाता है!
मेन डोर के पास:
सावन के प्रत्येक सोमवार को या पूरे सावन भर आप अपने घर के मुख्य द्वार पर घी का दीपक जला सकते हैं. मान्यता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश नहीं करती और सकारात्मकता का संचार होता है. मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से भगवान शिव और माता पार्वती का आशीर्वाद घर पर बना रहता है|
बेलपत्र के पेड़ के नीचे:
बेलपत्र भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. यदि आपके घर में या आसपास बेलपत्र का पेड़ है, तो सावन में प्रतिदिन या कम से कम प्रत्येक सोमवार को बेलपत्र के पेड़ के नीचे एक दीपक अवश्य जलाएं. इससे भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
शिवलिंग के पास:
अगर आपके घर में शिवलिंग स्थापित है, तो सावन में नियमित रूप से शिवलिंग के पास एक दीपक जलाएं. यह भगवान शिव की पूजा का एक महत्वपूर्ण अंग है. इससे आपकी सभी बाधाएं दूर होती हैं और घर में शांति बनी रहती है|
तुलसी के पौधे के पास:
हिंदू धर्म में तुलसी को पूजनीय माना गया है. हालांकि तुलसी भगवान विष्णु को प्रिय है, लेकिन सावन में भगवान शिव की पूजा के साथ-साथ तुलसी के पौधे के पास दीपक जलाने से घर में सुख-समृद्धि आती है. माना जाता है कि इससे भगवान शिव और माता पार्वती दोनों प्रसन्न होते हैं|
रसोई घर में:
सावन में आप अपने रसोई घर में भी एक दीपक जला सकते हैं. रसोई को अन्नपूर्णा का स्थान माना जाता है. यहां दीपक जलाने से अन्न और धन की कभी कमी नहीं होती और घर में बरकत बनी रहती है. यह घर की सुख-शांति और समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है|
पीपल के पेड़ के नीचे:
पीपल के पेड़ को धार्मिक दृष्टि से बहुत पवित्र माना जाता है. यदि आपके घर के पास पीपल का पेड़ है, तो सावन में पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाना शुभ फलदायी होता है. ऐसी मान्यता है कि पीपल के पेड़ में देवी-देवताओं का वास होता है और यहां दीपक जलाने से सभी कष्ट दूर होते हैं|
दीपक जलाते समय क्या करें:
दीपक जलाते समय अपनी मनोकामना भगवान शिव से अवश्य कहें. दीपक में शुद्ध घी या तिल के तेल का उपयोग करें. साथ ही पूजा के समय ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जाप याद से करें|

Leave Your Comment

Click to reload image