सावन में इन राशियों के लिए शुभ, आर्थिक तंगी से मिलेगी मुक्ति
02-Jul-2025 3:43:16 pm
987
भोलेनाथ का प्रिय माह 11 जुलाई से शुरू होने वाला है. इस माह में शिव जी की आरधना और भक्ति से शुभ फल की प्राप्ति होती है. लोग अलग-अलग तरह से इस माह में भोलेनाथ की भक्ति करते हैं और उनका आशीर्वाद पाते हैं. सावन में सोमवार के व्रत का विशेष महत्व है, साथ ही शिवलिंग जल चढ़ाना, कांवड़ यात्रा, श्रावण माह के व्रत त्योहार को महत्व दिया जाता है. सावन का पवित्र माह कई राशियों के लिए शुभ रहेगा. यहां पढ़ें श्रावण माह की लकी राशियां-
मेष राशि-
मेष राशि वालों के लिए सावन का महीना शुभ रहेगा इस माह में आपके बिगड़े काम बन सकते हैं. तरक्की मिलेगी की संभावना है. जॉब में लंबे समय से चल रही मेहनत आपको परिणाम दिला सकती है|
कर्क राशि-
कर्क राशि वालों के लिए सावन का महीना अति शुभ रहेगा. इस माह में आपके लिए नए रास्ते खुल सकते हैं. आपकी प्लैनिंग सफल होगी. आपके सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी होगी. आप नए फैसले लेंगे और नई राह पर आगे बढ़ सकते हैं|
सिंह राशि-
सावन का महीना सिंह राशि वालों के लिए मान-सम्मान लेकर आएगा. इस माह में समाज में आपका प्रभाव बढ़ेगा. इस महीने आपकों नई योजनाओं में लाभ होगा. साथ ही आपकी हेल्थ में भी सुधार संभव है. लव लाइफ में लाइफ पार्टनर से भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा|
मकर राशि-
मकर राशि वालों को सावन के महीने में महादेव की कृपा प्राप्त होगी. इस माह में बिजनेस में उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे और शिव जी के साथ-साथ शनि देव का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा. इस माह दान-पुण्य के काम में अपने आप को लगाएं रखें, आपका भाग्योदय होगा|
कुंभ राशि-
कुंभ राशि वालों पर भी शनि देव के साथ-साथ भोलेनाथ की कृपा रहेगा. किसी से ईर्ष्या ना करें, अपनी वाणी को मधुर रखें, कटू शब्द ना बोले. आर्थिक स्थिति में पहले से सुधार होगा. जीवन में मुश्किलों का अंत होगा|