झूठा-सच

VIDEO : पार्टी की गतिविधियों से बेखबर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

 झूठा सच @ रायपुर:- दिल्ली गये कांग्रेस विधायकों के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कितने विधायक दिल्ली गये हुए है और उनके पास कितने विधायकों के समर्थन हस्ताक्षर मौजूद है। यह तो दिल्ली जाने वाले विधायक ही बता सकते है कि वे दिल्ली क्यों गये। मोहन मरकाम का यह बयान बहुत ही आश्चर्यचकित करने वाली है कि प्रदेश अध्यक्ष को यहीं नहीं पता की उनके राज्य में उनकी पार्टी के अंदर क्या चल रहा है।

                                         




और भी

असम में उपचुनाव को लेकर विकास उपाध्याय ने ली बैठक

  • प्रभारी महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक को संबोधित किया
झूठा सच @ रायपुर /असम, गुहावटी:- कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय आज असम में तमाम कांग्रेस नेताओं की परेड लेते हुए बैठक में साफ तौर पर कहा कि आगामी महीनों में होने वाले उप चुनाव में छः के छः सीट कांग्रेस के पक्ष में चाहिए। राहुल जी को भंवर जितेंद्र सिंह को हमें प्रमाण देना है कि असम कांग्रेस अभी थका नहीं है, साथ ही उन्हाेंने असम के ही नेताओं को यह जिम्मेदारी देते हुए कहा इन विधानसभाओं में कांग्रेस का प्रत्याशी कौन होगा आप ही लोगों को तय करना है। शर्त इतना है कि उस व्यक्ति में पूरी तरह से कांग्रेस का खून मौजूद हो। हमें ऐसे व्यक्तियों से दूर रहने की जरूरत है जो लालच में अपनी मातृ पार्टी को छोड़ने एक मिनट भी विलंब नहीं करते। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने घर का नहीं हो सकता, वह दूसरे का कभी नहीं हो सकता। ऐसे लोग बाजारू वस्तुओं के समतुल्य हैं,जो अपना ईमान बेच देते हैं।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय अपने साथी प्रभारी सचिव राज शाठे के साथ असम में आगामी महीनों में होने वाले 6 विधानसभा के उपचुनाव को लेकर असम के नेताओं की आज बैठक ली । इस महत्वपूर्ण बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व असम प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह सम्मलित होने वाले थे। परंतु स्वास्थ्यगत कारणों से उनका अनाचक असम आना स्थगित हो गया। इसके बावजूद वे विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से असम के तमाम पदाधिकारी और विधायकों को संबोधित कर कहा, अब समय लोकतंत्र को बचाने का है। जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी मजबूत विपक्ष को कमजोर करने लालच देकर कांग्रेस के विधायकों को अपने पार्टी में सम्मलित कर रही है, इसे समझने और समझाने की जरूरत है। हांलाकि उन्होंने यह भी कहा कि इसके लिए कांग्रेस के वे विधायक भी जिम्मेदार हैं, जो सिर्फ पद लालसा के कारण अपनी मातृ पार्टी को छोड़ भाजपा में सम्मलित हुए हैं। इसलिए यह बहुत जरुरी है कि इस उपचुनाव को जीतने के लिए ऐसे प्रत्याशियों की तलाश होनी चाहिए, जो अपने घर के सदस्य की तरह कांग्रेस का हो। जिसमें किसी तरह का महत्वाकांक्षा न हो, इसलिए की व्यक्ति में यदि प्रतिभा है तो उसका लाभ निश्चित रूप से खुद की पार्टी कांग्रेस में ही मिलेगा। 

विकास उपाध्याय एवं राज शाठे प्रभारी महासचिव की अनुपस्थिति में उपचुनाव के पूरे दायित्व को निर्वहन करते हुए तमाम उन महत्वपूर्ण कांग्रेस नेताओं की बैठक ली है, जो इन 6 विधानसभाओं में कांग्रेस प्रत्याशी को जीत दिलाने नाकेबंदी करेंगे। प्रभारी सचिव द्वय ने कहा असम में आज भाजपा के मुख्यमंत्री जिस तरह से आतंक के पर्याय बनकर पूरे असम को अपने गिरफ्त में ले लिया है, उससे असम की जनता को मुक्त कराना है। कांग्रेस  नेताओं की आज स्थिति यह है कि उन्हें शासन-प्रशासन के दम पर धमकाया जा रहा है। उन्होंने याद दिलाया कि राहुल गांधी इस बात को पहले ही बोल चुके हैं कि जिन्हें डर है वह व्यक्ति पार्टी में नहीं रह सकता, लोकतंत्र को बचाये रखने लोगों के बीच हमें जाना पड़ेगा। जब तक मतदाताओं को इस बात का अहसास नहीं होगा कि जिन्हें वे कुछ माह पूर्व अपना बहुमूल्य वोट देकर विधानसभा भेजा था, उन्होंने खुद को ही नहीं बल्कि उन आम जनता को भी बेच दिया है।इस बात को ही हम लोगों के बीच पहुंचा दिए तो जीत निश्चित है।आज की बैठक में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन बोरा, नेता प्रतिपक्ष देवव्रत सेकिया, उपनेता प्रतिपक्ष रोकीबुल हुसैन के साथ ही तीनों कार्यकारी अध्यक्ष राणा गोस्वामी, जाकिर सिकदार, कामाल्ख्ये एवं जिला कांग्रेस कमेटी के तमाम अध्यक्ष, ब्लाॅक अध्यक्ष उपस्थित रहे।प्रभारी द्वय आज कुछ विधानसभा में दौरा भी कर जनता की नब्ज टटोलने का प्रयास करेंगे।
और भी

आलिया भट्ट के खिलाफ FIR दर्ज , जानें क्या हैं वजह

झूठा सच @ रायपुर :- आलिया भट्ट ने पिछले दिनों एक विज्ञापन किया था 'कन्यादान' नाम का, जिस पर काफी बवाल मच रहा है. उनका कहना था कि कन्यादान की जगह कन्यामान को स्वीकृति मिलनी चाहिए. विज्ञापन का मतलब था कि लड़की कोई दान देने की चीज़ नहीं तो बेहतर होगा उसे दान देने के बजाय मान दें और दूसरा परिवार उसे कन्या मान लें. मोहे मान्यवर ब्राइडल लहंगे के इस विज्ञापन पर काफी विवाद हो रहा है. कुछ लोगों ने इस विज्ञापन को हिंदू धर्म और हिंदू रीति-रिवाजों के खिलाफ मान लिया है. लोगों का मानना है कि बार-बार इस तरह की चीजें बनती और प्रसारित होती हैं जो हिंदुओं की मान्यताओं के खिलाफ हैं.

इस ऐड के खिलाफ मुंबई के सांता क्रूज थाने में एक शख्स ने शिकायत दर्ज करायी है. इसमें आलिया और कंपनी दोनों को इस विज्ञापन के लिए दोषी ठहराया गया है. शिकायत करने वाले का कहना है कि आलिया ने इस विज्ञापन के माध्यम से हिंदुओं की भावनाओं का आहत किया है. हिंदू धर्म में जो भी मान्यताएं हैं उनके खिलाफ इस तरह के विज्ञापन नहीं बनने चाहिए. इस ऐड में आलिया दुल्हन बनी मंडर पर बैठी हैं और लड़कियों के बारे में तमाम तरह की प्रचलित बातों पर बोल रही हैं. जैसे लड़कियों को पराया धन क्यों कहा जाता है, उनका कोई घर नहीं होता या वो तो चिड़ियां हैं एक दिन उड़ जाएंगी वगैरह. तभी कन्यादान का समय आता है तो उनका परिवार केवल लड़के को नहीं लड़के के परिवार को भी आलिया का हाथ सौंपता है और स्लोगन आता है कि 'कन्यादान नहीं कन्यामान करिए | 

 

और भी

VIDEO : धर्मांतरण मामले को लेकर भाजपा का उग्र प्रदर्शन

झूठा सच @ रायपुर :- भाजपा ने प्रदेश में बढ़ा रहें आंदोलन को लेकर उग्र आंदोलन किया राजधानी के16 मंडलों से सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया आंदोलन कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेट लगा कर नाके बंदी की हुई थी कई जगह पर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झुमा - झपटी हुई भाजपा के इस अंदोलन में बृजमोहन अग्रवाल सहित कई बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज सीएम हाउस का घेराव किया। इस दौरान सभा नेताओं एवं कार्यकताओं ने गिरफ्तारी दी. बता दें कि धर्मान्तरण के मुद्दे पर बीजेपी लगातार आंदोलन चला रही है। भाजयुमो के 3 नेता सेंट्रल जेल में बंद हैं। एक सप्ताह पहले जेल में बंद कार्यकर्ताओँ से मिलने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय पहुंचे थे।

                                 


और भी

प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज की सतनाम संदेश यात्रा 27 सितम्बर को निकली जाएगी

 झूठा सच @ रायपुर:-  प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा भाटापारा बलौदाबाज़ार जिला को संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास के नाम करने 27 सितम्बर  2021 को सतनाम संदेश यात्रा (बाइक रैली) का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज ने शासन से मांग किया है कि जिला बलौदा बाजार भाटापारा का नामकरण जिला गुरु घासीदास धाम कराना। जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण तथा सीधी भर्ती व पदोन्नति में आरक्षण बिल पारित कर लागू करने तथा नवीन विधानसभा भवन का नाम पूर्ववत ममतामयी मिनीमाता जी के नाम पर यथावत रखा जाये। असंवैधानिक शब्दों पर पूर्ण प्रतिबंध। छत्तीसगढ़ राज्य में शराब बंदी कर पुर्ण नशा मुक्त राज्य घोषित किया जाये। केन्द्र सरकार द्वारा शासकिय सार्वजनिक क्षेत्रों में आरक्षित वर्गों के प्रतिनिधित्व अर्थात आरक्षण को समाप्त करने के नियत से शासकीय-सार्वजनिक संस्थाओं का जिस तरिके से निजीकरण किया जा रहा है उसका हम विरोध करते है तथा निजी करण किये गये संस्थाओं में विधीवत जनसंख्या के अधार पर सभी वर्गीय पदो पर आरक्षण की व्यवस्था लागू किया जाये.


बाइक रैली प्रातः 6 बजे गुरुघासीदास प्लाज़ा आमापारा से जयस्तंभ चौक, मोवा विधानसभा ,मंदिरहसौद ,बाराडेरा धाम ,चंदखुरी,दोन्दे , खरोरा , भैंसा, खपरीपुरी धाम, भण्डारपुरी धाम, तेलासीपुरी धाम, गयतरा, पलारी, बलौदाबाजार भाटापारा, लवन कसडोल, कटगी, मडवाधाम होते हुए गिरौधपुरी धाम शाम 6:30 बजे पहुचेंगी।  



और भी

VIDEO : अब एक नई परंपरा की शुरुआत, श्रमदान से शुरू होगा जोन -2 का विकास कार्य

झूठा सच @ रायपुर :- नगर पालिक निगम ज़ोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष बंटी होरा ने आज अपने शहीद हेमू कालाणी वार्ड से एक नई परंपरा की शुरूआत की है जिसमें उन्होंने हर विकास कार्य की शुरुआत श्रम दान कर करने का निर्णय लिया है । आज उन्होंने वार्ड नागरिकों की 25 वर्षों से उद्यान की लंबित मांग को पूरा करते हुये जहां कूड़ादान हुआ करता था उसे बच्चों के लिये साढ़े 12 लाख की राशि से विकसित गार्डन बनाने वाले कार्य पर श्रम दान कर कार्य की शुरुआत करायी ।

                                           

इसी कड़ी में उन्होंने वार्ड के सेक्टर 4 स्तिथ कन्या महाविद्यालय से गुजराती स्कूल होते हुये सरस्वती स्कूल तक लगभग 10 लाख राशि से होने वाले नाली निर्माण और कवर्ड कार्य को भी श्रमदान कर प्रारंम्भ कराया ।औऱ बंटी होरा ने यह कहा है इसी तरह अब हर विकास कार्य की शुरुआत श्रम दान कर किया जायेगा ।इससे निर्माण कार्य करने वाले मजदूरों  का हौसला बढेगा और भले हम एक ईंट रखे पर उससे हर विकास कार्य पर हमारी भागीदारी होगी | 

 

 

 

और भी

VIDEO : हर्षोल्लास से मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

झूठा सच @ रायपुर :- जन संघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती पर आज भाजपा ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, सांसद सुनील सोनी ने भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ दीनदयाल  उपाध्याय की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए सांसद सुनील सोनी ने कहा दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के बताए रास्ते पर मोदी सरकार काम कर रही है। समाज के आखिरी व्यक्ति तक विकास पहुंचाना लक्ष्य है। साथ ही भाजपा नेताओं ने दीनदयाल उपाध्याय के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

प्रतिमा पर माल्यार्पण

वहीं जिला भाजपा ने तेलीबांधा चौक में पंडित दीनदयाल जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया कार्यक्रम में  राजेश मूणत सांसद सुनील सोनी नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित रायपुर जिला के कार्यकर्ता उपस्थित रहे | 

                                 

 

और भी

VIDEO : शराब अहातों पर भड़का भाजयुमो

झूठा सच @ रायपुर : - जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा ने आज राजधानी रायपुर में जगह-जगह खुल रहे शराब अह्तो को लेकर आबकारी विभाग कार्यालय का घेराव किया प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेट्स वगैरा तोड़कर भारी हंगामा मचाया। सिविल लाइन स्थित आबकारी विभाग के कंट्रोल रूम में आज भाजयुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पहुंच कर राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए शराबबंदी किए जाने के वादे को निभाने की बात कही।

                                

और भी

आज छत्तीसगढ़ आएंगे राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ भगवान लाल साहनी

झूठा सच @ रायपुर :-  आज से 24 सितंबर तक छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे डॉ भगवान लाल साहनी 23 और 24 सितंबर को कई बैठक में होंगे शामिल.कल दोपहर 12 बजे राज्य के मुख्य सचिव, ए सी एस हेल्थ, प्रधान सचिव शिक्षा, सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की बैठक लेंगे। ढाई बजे राज्य के डीजीपी से चर्चा करेंगे.दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय खनिज विकास निगम की और शाम 4 बजे एनटीपीसी की समीक्षा बैठक लेंगे. 24 सितंबर को सुबह 10 बजे एसईसीएल और 11 बजे फेरो स्क्रैप निगम लिमिटेड की बैठक लेंगे.दोपहर 12 बजे वे जिला कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की बैठक लेंगे। 24 को ही दोपहर 2 बजे भिलाई स्टील प्लांट के कार्यालय में बैठक लेंगे।
 
 
और भी

आज से 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम

झूठा सच @ रायपुर :- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम आज रायपुर से पथरिया जिला मुंगेली के लिये रवाना होंगे। सुबह 11.30 बजे पथरिया पहुंच कर स्व. व्यास महाराज जी की स्मृति में आयोजित भगवत कथा का श्रवण करेंगे। दोपहर 12 बजे तखतपुर, बिलासपुर पहुंचकर स्व. अशरफ बनक के निवास पर शोक संतप्त परिजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। दोपहर 1.30 बजे रतनपुर पहुंचकर पूर्व सांसद स्व. गोन्दिल प्रसाद अनुरागी जी के शोकाकुल परिजनों से भेंट एवं चर्चा करेंगे। दोपहर 3.30 बजे ग्राम कुदरी जिला पेंड्रा-गौरेला-मरवाही पहुंचकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पेण्ड्रा और शाम 5 बजे ग्राम लैंगा पहुंचकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पसान द्वारा बूथ कमेटी गठन प्रक्रिया में भाग लेंगे। रात्रि 8 बजे मनेन्द्रगढ़ विश्राम गृह पहुंचेगे।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम 23 सितंबर गुरूवार को सुबह मनेन्द्रगढ़ से बैकुंठपुर के लिये रवाना होंगे। सुबह 11 बजे बैकुंठपुर पहुंचकर राजीव भवन में कार्यकर्ताओं एवं बूथ प्रभारियों की बैठक में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे बैकुंठपुर से रायपुर के लिये रवाना होंगे | 

और भी

संगठन की सफलता के लिए सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना आवश्यक - डॉ. चौधरी

  •  शिक्षक संचेतना की आयोजन समिति बैठक सम्पन्न
झूठा सच @ रायपुर :-  संगठन में शक्ति होती है इसीलिये कहा गया है कि संघे शक्ति कलोयुगे। हम एक ही राष्ट्रीय विचारधारा में सकारात्मकता के साथ नवीन प्रयोग समारोह एवं स्थानो का चयन सामूहिक निर्णय से करते आ रहे है। जिससे संस्था दो दशक से विविध आयोजनो से देश में सम्मानजनक पहचान बना सकी है। संगठन की सफलता के लिये समस्त सदस्यो के सामूहिक उत्तरदायित्व की भावना से संगठन को अपेक्षित सफलताएं प्राप्त हो रही है।

उपर्युक्त विचार राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना की आयोजन समिति बैठक में महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी माह 19 एवं 20 अक्टुबर को होने वाले अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन के आयोजन के संबंध में पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में व्यक्त किये। आयोजन की प्रभारी एवं राष्ट्रीय संयोजक डॉ. अनसूया अग्रवाल ने कहा कि नेतृत्व के साथ सक्रिय रूप से साथ-साथ कार्य करने से सफलता निश्चित ही प्राप्त होती है।बैठक की अध्यक्षता समिति की अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. मुक्ता कौशिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के पदाधिकारियों को गर्व होना चाहिये कि देश के प्रमुख लगभग एक सौ पदाधिकारी हमारे आमंत्रण पर सम्मेलन में उपस्थित होंगे। इसीलिये सभी का यथोचित सम्मान भी होगा।

बैठक में सर्वसहमति से निर्णय हुए कि समारोह स्थल एवं आवास व्यवस्था प्रभारी डॉ. मुक्ता कौशिक होगी। सम्मेलन के मंच, अभिनंदन अतिथि सत्कार की व्यवस्था प्रभारी डॉ. अनसूया अग्रवाल एवं भोजन-स्वल्पाहार की प्रभारी पूर्णिमा कौशिक एवं प्रदेश पदाधिकारी होंगे। प्रचार-प्रसार एवं स्मारिका प्रकाशन सरस्वती वर्मा प्रदेश प्रवक्ता छत्तीसगढ़ एवं जितेन्द्र रत्नाकर, भुवनेश्वरी जायसवाल करेंगे। मंच संचालन एवं अतिथि आमंत्रण डॉ. शैलचन्द्रा(राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष) एवं डॉ. शिवा लोहारिया अध्यक्ष राष्ट्रीय इकाई महिला होगी। सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह की व्यवस्था डॉ. आशीष नायक, डॉ. रिया तिवारी, डॉ. हंसा शुक्ला करेंगे। राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं अतिथियो की सम्पूर्ण व्यवस्थापक डॉ. सुजाता शुक्ला, सतीश मिश्रा नेहादास एवं डॉ. रचना पाण्डेय होगी।

आयोजन समिति बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष सुवर्णा जाधव ने की। इस अवसर पर डॉ. शहाबुद्दीन शेख, डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, हरेराम वाजपेयी, डॉ. शिवा लोहारिया, डॉ. शैलचन्द्रा, डॉ. अनसूया अग्रवाल, डॉ. रिया तिवारी, डॉ. आशीष नायक, डॉ. सुजाता शुक्ला, डॉ. हंसा शुक्ला, डॉ. रचना पाण्डेय, डॉ. मुक्ता कौशिक,कान्हा कौशिक, सतीश मिश्रा आदि ने भी मार्गदर्शन किया। आभासी बैठक का संचालन दमकता कान्हा कौशिक, रायपुर, छत्तीसगढ़ ने किया। एवं आभार प्रदेश सचिव लक्ष्मीकांत वैष्णव ने माना।
और भी

ठेले में चाट गुपचुप बेचकर मनाया बेरोजगार दिवस

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ प्रदेश NSUI के प्रभारी विशाल चौधरी छत्तीसगढ़ प्रदेश NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश अनुसार आज देश मे बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ केंद्र में बैठी मोदी की सरकार औऱ नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर आज प्रदेश NSUI बेरोजगारी दिवस मना रही है जिसके विरोध में आज छत्तीसगढ़ प्रदेश सचिव शाहरुख अशरफ़ी के नेतृत्व में NSUI के साथियों द्वारा कॉलेज के बाहर चाट और गुपचुप बेचकर आज विरोध किया कि मोदी ने कहा था हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार देंगे लेकिन रोजगार देने के बजाए सरकारी चीज़ों को बेचने और बड़ी बड़ी कंपनियों को बंद करने का काम किया और कोरोना जैसी भयानक बीमारी जो पूरे देश ही नही पूरे विश्व मे घातक बीमारी साबित हुई है उसके बाद भी केंद्र में बैठी BJP की मोदी जी की सरकार लोगो को रोजगार देने के बजाए उनसे रोजगार छीनने का काम कर रही है इसका NSUI पूरी तरह से विरोध करती है | 

और भी

VIDEO : राहुल पर टिप्पणी करने वालों को भूपेश बघेल ने दी चेतावनी

झूठा सच @ रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राहुल गांधी की वंशावली पूछने वाले नेताओं को करारा जवाब देते हुए चेतावनी भरे लहज़े में कहा  कि भाजपा  गोडसे और सावरकर के बारे में बात करें, गांधी परिवार के बारे में बात ना ही करें तो बेहतर होगा, अंग्रेज़ों के तलवे चाटने वाले लोग हमसे सवाल पूछेंगे, जिस परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी, उस परिवार की वंशावली को पूरी दुनिया जानती है | 

                   

और भी

VIDEO : छत्तीसगढ़ में अपराध बढ़े नहीं कम हुए है : भूपेश

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो टूक कहा की NCRB के आंकडे विश्वसनीय नहीं है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए बदनाम करने की कोशिश की जा रही है, पहले के आंकड़ों की तुलना करें, दूसरे राज्यों की स्थिति भी देखें, हमारे शासन में आंकड़ों में लगातार गिरावट आयी है,हम गांधी के अनुयायी हैं वो गोडसे के अनुयायी हैं।

                               
और भी

VIDEO : हायर सेकेंडरी के साथ अब ITI का डिप्लोमा भी मिलेगा

झूठा सच @ रायपुर:-  छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करते हुए बारहवी के साथ ही ITI का डिप्लोमा देने का निर्णय लेते हुए व्यावसायिक पाठ्यक्रम को भी स्कूल में आरंभ कर दिया है। इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने गृह क्षेत्र पाटन के आत्मानंद स्कूल से करते हुए कहा कि  शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किया गया है, रोज़गारउन्मुखी शिक्षा की दिशा में ये हमारी सरकार पहल कर रही है, इससे बच्चो को शिक्षा के साथ रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण भी प्राप्त होगा ताकि कम समय में ही रोजगार और स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे।

                             
और भी

VIDEO : यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाया

झूठा सच @ रायपुर :- पश्चिम विधानसभा युवा कांग्रेस एवं दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष द्वय सुमित सरकार एवं विक्रांत शिर्के के संयुक्त नेतृत्व में शहर के अनुपन गार्डन के पास सैकड़ो शिक्षित बेरोजगार युवा अपने डिग्रियों का हवन कुंड में जला कर मोदी जी के जन्मदिवस पर बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया | 

                                          

और भी

झूठा सच न्यूज़ पेपर और Jhuthasach.com webpotal की ओर से प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

झूठा सच @ रायपुर :-   झूठा सच न्यूज़ पेपर और Jhuthasach.com webpotal की ओर से प्रदेशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं |

 
और भी

VIDEO : संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के तकनीकी टीम ने भोरमदेव मंदिर का किया निरीक्षण

  • तकनीकी टीम ने मंदिर के बाहरी भाग में भी चावल व केमिकल युक्त गुलाव व अन्य समाग्री छिड़कने पर प्रतिबंध लगाने की रिपोर्ट दी
झूठा सच @ रायपुर :-   राज्य शासन के संस्कृति एवं पुरात्व विभाग की टीम द्वारा कबीरधाम जिला प्रशासन के रिर्पोर्ट के आधार पर छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक भोरमदेव मंदिर के संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में जल्द ही काम शुरू किया जाएगा....

फणीनागवंशी काल, 11वीं शताब्दी में निर्मित छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, पुरात्व,पर्यटन एवं धार्मिक जन आस्था के केन्द्र भोरमदेव मंदिर के परिसर एवं गर्भगृह में हो रहे बरसात के पानी के रिसाव व मंदिर के बाहरी भाग के क्षरण के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर आज गुरूवार को छत्तीसगढ़ संस्कृति एवं पुरात्व विभाग की टीम ने मंदिर परिसर का अवलोकन किया......

संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अमृत लाल पैकरा की अवलोकन टीम में चार अलग-अलग तकनीकी विशेषज्ञों ने बारिकी से निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में पुरात्व विभाग के सहायक अभियंता सुभाष जैन, उप अभियंता  दिलीप साहू, केमिस्ट विरेन्द्र धिवर, मानचित्रकार चेतन मनहरे और जिला प्रशासन की ओर से कवर्धा एसडीएम विनय सोनी, डिप्टी कलेक्टर रश्मी वर्मा, बोडला तहसीलदार अमन चतुर्वेदी शामिल थे।

                                
और भी