राजकुमार राव-भूमि पेडनेकर की फिल्म बधाई हो ने कमाए अब तक इतने करोड़
मोहसिन खान और शिवांगी जोशी के गाने तेरी अदा का टीजर सामने आ चुका है। बीते दिनों ही इस गाने के सेट से शिवांगी और मोहसिन की कई तस्वीरें सामने आई थी। इन तस्वीरों की तुलना शाहरुख खान और काजोल की फेमस फ़िल्म ''दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे'' के पोस्टर्स से कर डाली। फैंन्स की सबसे पसंद दीदा जोड़ी कायरा के इस गाने का इंतजार था सबको इसके टीजर इतना अच्छा है कि एक पल के लिए भी इससे नजरें हटा पाना मुश्किल है। ''ये रिश्ता क्या कहलाता है '' में जैसे इनकी केमेस्ट्री दिखी थी वैसे ही इस गाने के टीजर में देखने को मिली |
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने पब्लिक में भले ही एक दूसरे के बारे में बातें कम की हों, लेकिन इंस्टाग्राम पर दोनों ने अपना रिश्ता काफी पहले ही ऑफिशियल कर दिया था |आज वैलेंटाइन्स डे के दिन एक बार फिर मलाइका अरोड़ा ने बता दिया है कि अर्जुन कपूर सिर्फ उनके हैं. मलाइका और अर्जुन एक दूसरे के दीवाने हैं इस बात में कोई शक नहीं है. लेकिन मलाइका ने अर्जुन के साथ एक रोमांटिक फोटो शेयर कर अपने प्यार का इजहार किया है. मलाइका अरोड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अर्जुन कपूर को गले लगाते हुए एक फोटो शेयर किया है.
दोनों को अक्सर साथ में पार्टी करते और वेकेशन पर जाते भी देखा जाता है. बॉलीवुड के दूसरे कपल्स की तरह मलाइका और अर्जुन के ब्रेकअप की अफवाहें भी अक्सर उड़ती रहती हैं. लेकिन दोनों इन्हें भी स्टाइल खारिज करते हैं और बता देने हैं कि कोई उनके बीच नहीं आ सकता. इस फोटो में मलाइका ने आंखें बंद पर प्यार से अर्जुन को बाहों में लिया हुआ है. अर्जुन अपनी लेडी लव के माथे को चूमते नजर आ रहे हैं. मलाइका ने फोटो को कैप्शन दिया- 'मेरा.'
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्म ' गंगूबाई काठियावाड़ी' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। वह सोशल मीडिया से लेकर लोगों से रूबरू होने के लिए इवेंट, पार्टी या किसी अन्य प्रोग्राम में शामिल होकर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही हैं। इस दौरान वह अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर फिल्म से जुड़ी खास बातों को फैन्स के साथ बिंदास शेयर कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने नए लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में अपनी नई साड़ी लुक को शेयर किया है, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं। आलिया के इस लेटेस्ट लुक को देखने के बाद फैन्स के अलावा उनकी मां सोनी राजदान भी हैरान रह गईं।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने 6 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया था, करीब महीने पर अस्पताल में रहने के बाद वो जिंदगी और मौत की जंग हार गई थी, ऐसे में उनके जाने से एक सुनहरे युग का अंत हो गया। सोमवार यानी 7 फरवरी को लता मंगेशकर के भतीजे आदिनाथ उनकी अस्थियां लेने शिवाजी पार्क पहुंचे थे, जहां पर उनका अंतिम संस्कार हुआ था. आपको बता दें कि पूरे विधि विधान के बाद लता मंगेशकर की अस्थियों को 3 कलश में रखकर आदिनाथ का सौंप दिया गया है. तीन कलश में इसलिए क्योंकि उन्हें तीन जगहों पर प्रवाहित किया जाएगा, जिसमें से एक नाशि, काशी और हरिद्वार है. ऐसे में सबसे पहले लता दीदी का परिवार नासकि पहुंचा है ( जहां पर उन्होंने पूरे विधि के साथ अस्थियां को प्रवाहित किया है.
लता मंगेशकरकी अस्थियां गुरुवार को नासिक स्थित गोदावरी में विसर्जित की गईं, इस दौरान उनके भीतेज आदिनाथ ने धार्मिक रीति-रिवाज के मुताबिक कलश से अस्थियां नदी में प्रवाहित कीं हैं. बता दें कि लता जी का अस्थि विसर्जन नासिक के रामकुंड में किया जाएगा. इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
भोजपुरी फिल्मों में अपने हॉट और बोल्ड अंदाज से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली खूबसूरत अभिनेत्री रानी चटर्जी निजी जिंदगी में भी काफी बोल्ड हैं। वह अक्सर अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह अपने फैंस के लिए अपनी खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं रानी चटर्जी एक बार फिर से अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीर की वजह से चर्चा में आ गई हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ए्क तस्वीर शेयर की है। उनकी यह तस्वीर जिम की है। इस तस्वीर में रानी चटर्जी अपने जिम सूट में नजर आ रही हैं। तस्वीर में उन्होंने ऑरेंज और पिंक कलाकार की जिम सूट पहना हुआ है, जो पीछे से काफी बोल्ड दिख रहा है।
फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है. फिल्म 'कगार: लाइफ ऑन द एज' में दिग्गज एक्टर ओम पुरी के साथ काम कर चुके एक्टर अमिताभ दयाल का निधन हो गया है. हार्ट अटैक के चलते एक्टर की मौत हो गई है. इसके चलते फिल्म इंडस्ट्री के लोग शॉक में हैं. खबरों के मुताबिक एक्टर 13 दिनों से बीमार चल रहे थे. इस बारे में मृणालिन्नी पाटिल (पत्नी) ने बताया कि अमिताभ दयाल का आज सुबह 4.30 बजे निधन हो गया. 17 जनवरी को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह तब से अस्पताल में ही थे. उन्होंने ये भी बताया कि एक्टर कोरोना की चपेट में भी आ गए थे. वह इससे ठीक भी हो गए थे |
Director and Editor : Varsha Yadav
Address : In Front Of Nagar Nigam Zone 4 Baijnathpara Raipur Chhattisgarh
Phone No. : 0771-4043695
Mobile No. : +91 74157 10379
Email : jhuthasachnews24052021@gmail.com
Copyright © 2020-2025. Jhutha-Sach | All Rights Reserved.